9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से, तैयारी पूरी

चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से, तैयारी पूरी

– गुरुवार की सुबह पांच बजे से सात बजे तक निकाली जायेगी प्रभात फेरी कटिहार दिव्य अखंड दीप एवं वंन्दीयां माता भगवती जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर बंगाली पाड़ा दुर्गास्थान के समीप तेजा टोला में चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गुरूवार से किया जायेगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने बताया कि पहले दिन गुरूवार को प्रात: पांच बजे से सात बजे तक प्रभात फेरी तेजा टोला से शक्तिपीठ होते हुए मिरचाईबाड़ी, मनिहारी मोड़ होते हुए लंगड़ा बगान से यज्ञ स्थल तक निकाली जायेगी. दोपहर दो बजे से चार बजे तक सामुहिक अखंड जाप, शाम पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. 11 अप्रैल को प्रात: सात बजे सद्गुरू ज्ञान गंगा सदग्रंथ मंगल कलश शोभा यात्रा गायत्री शक्तिपीठ से यज्ञ स्थल तक निकलेगा. संध्या पांच बजे से युगसंगीत प्रवचन एवं रात आठ बजे से सांस्कृति कार्यक्रम, भजन संध्या का आयोजन होगा. तीसरे दिन शनिवार को प्रात: छह बजे से ध्यान साधन प्रज्ञा योग, सात सात बजे से यज्ञ का ज्ञान विज्ञान, देव पूजन, अपराह्न तीन बजे से नारिया जागो स्वयं को पहचानो एवं संगीत प्रवचन का आयोजन होगा. अंतिम दिन रविवार को प्रात: छह बजे से ध्यान प्रज्ञा योग, सात बजे से संस्कार परम्परा गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार विभिन्न, अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक प्रबुद्धजनों की गोष्ठी, संध्या पांच बजे से आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी, कन्या किशोर कौशल, दीप महायज्ञ, पूर्णाहुति के बाद टोली की विदाई का आयोजन होगा. गायत्री महिला मंडल, गायत्री शक्तिपीठ के आयोजकों की अहम भूमिका होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel