कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक संगठित तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोढ़ा पुलिस ने महनाथपुर पेट्रोल पंप के पास से 24 भैंसों से लदे डीसीएम ट्रक को जब्त किया है. मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों में मदन कुमार, पिता स्व आनंद लाल मेहता, लतरहा, थाना, लोखा, सुपौल निवासी, कौशल, पिता स्व वशिष्ठ, राजधानी, फलका निवासी, जाफरी आलम, पिता स्व बकरीद कुरैशी, हुसैन, थाना डुमरा, जिला सीतामढ़ी व राजेश चौधरी, पिता कमलेश चौधरी, डूमर, थाना पोठिया, जिला कटिहार निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. जिसमें ट्रक के जरिए पशुओं को अवैध रूप से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था. सभी पशुओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है और ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

