फलका प्रखंड के पीरमोकाम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र दरमाही में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 मई को किया जायेगा. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास का 15 मई को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे. उक्त बातों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने दी. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दरमाही में स्थल का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरव, फलका अस्पताल के प्रधान लिपिक आशीष कुमार, स्थानीय मुखिया विनोद मिर्धा, स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, पूर्व प्रमुख सतीश मंडल आदि के द्वारा निरीक्षण किया. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दरमाही का शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श भी किया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे फलका के दरमाही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साथ-साथ जिले के अन्य प्रखंडों के भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास एवं उद्घाटन दरमाही से ही करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है