बरारी प्रखंड के बरैटा पंचायत व सिक्कट पंचायत में तीन योजनाओं के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विजय सिंह ने 1.75 करोड़ की पथ योजनाओं का शिलान्यास नारियल चढ़ाकर किया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में शिलान्यास हुआ. विधायक ने कहा, एनडीए की सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार बह रही है. प्रखंड मुख्यमंत्री ग्रामीण पन अनुरक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत बरेटा पंचायत अन्तर्गत एल 105- टी 04 से जनेराधार गांव में 37.778 लाख की प्राक्कलित राशि से सड़क बनेगा. सिक्कट पंचायत में सिरकट्टा से गोबराही गांव में 88 लाख की प्राककलित राशि से एवं एल- 111- टी 04 से सिरकट्टा जनमघुट्टी गांव में 46.439 लाख की प्राक्कलित राशि से सड़क बनेगा. रेलवे किनारे, सड़क किनारे, बांध पर बसे भूमिहीन को जल्द बसाने का काम किया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, भाजपा नेता राजीव भारती, जिला अतिपिछड़ा अध्यक्ष अजीत मंडल, महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, गुड्डु चौधरी, तल्लू मरांडी, संवेदक जितेन्द्र कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

