कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के कोसी प्रोजेक्ट आउटफॉल अंतर्गत ऑफीसर्स कॉलोनी, वार्ड संख्या-7 में निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय नागरिकों द्वारा दिये गये कई सुझावों को कार्यान्वित करने का निर्देश अभियंताओं को दिया. उन्होंने बुडको के अभियंताओं को इस महत्वाकांक्षी योजना को तेजी से पूर्णता की ओर ले जाने को कहा. इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, बबन झा, बबलू यादव, रंजीत चौधरी के साथ बड़ी संख्या मे स्थानीय निवासी उपस्थित थे. कटिहार नगर से गंदा जल निकासी के लिए तीन फेज में चार आउट फॉल का 220 करोड़ से निर्माण कार्य चल रहा है. इस योजना का प्रारंभ एवं स्वीकृति पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने उप मुख्यमंत्री कल में कराया था. जो आज शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण आयाम बन चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

