कोढ़ा प्रखंड के रजवाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश राय के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन से स्थानीय समाज ने एक जनसेवक, अनुभवी नेता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खो दिया है. विधायक कविता पासवान उनके आवास पर पहुंची और दिवंगत सुरेश राय को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. कहा कि सुरेश राय का जीवन समाज सेवा और ग्रामीण विकास को समर्पित रहा. विधायक ने कहा सुरेश राय एक सच्चे जनप्रतिनिधि थे. जिन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये. उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

