कटिहार मनिहारी प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि सही रूप से वितरण नहीं होने एवं डाटा में हुए गड़बड़ी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से राजद के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सगीर शेरशाह जनप्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल के साथ मिलकर समस्याओं को बताया. जिसमें बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, पूर्व मुखिया चंपई किस्कू, मरांग मरांडी, समिति कुंदन पासवान, समिति संजय, समिति प्रतिनिधि मुबारक, वार्ड मेंबर तनवीर आलम के साथ मुलाकात की. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष से ज्यादा बड़ा क्षेत्र मनिहारी प्रखंड का प्रभावित हुआ है. इस बार का बाढ़ पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड को तोड़ा है. प्रखंड के नब्बे प्रतिशत क्षेत्रों को गंम्भीर रूप से प्रभावित किया है. जिससे सौ प्रतिशत जनमानस व जानवरों को पूर्ण रूपेण प्रभावित किया है. प्रशासन से मांग किया हैं कि जो लोग जीआर राशि से वंचित हैं. उन सभी को जल्द से जल्द जांच कर पीड़ितों को जीआर राशि मुहैया कराया जाय. अन्यथा मनिहारी के चौदह पंचायतों के जीआर राशि से वंचित परिवार अनुमंडल कार्यालय में अनिश्चित कालीन तक धरना में बैठेंगे. जब तक राशि बाढ़ पीड़ितों के खाते में नहीं जायेगी. तबतक अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से जमे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

