– सीओ कक्ष में घुसकर अमर्यादित भाषा बोल सीओ का मोबाइल छीनने का प्रयास का आरोप – प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर सीओ ने थाना में दिया आवेदन बरारी अंचल कार्यालय के सीओ कक्ष में बैठे मोहनाचांदपुर की बाढ़ पीड़ित से वार्ता कर रहे सीओ के साथ समस्या से अवगत करा रहे थे. आरोप है कि इसी बीच काफी संख्या में बाढ़ पीड़ीत के साथ नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बविता यादव पहुंची. सीओ से नगर पंचायत के वार्ड तीन के लोगों को बाढ़ आपदा की जीआर सचि में नाम को लेकर चर्चा के दौरान आरोप है कि मुख्य पार्षद ने दबाव बनाने लगी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. साथ हीं सत्तार आदि नाम के व्यक्ति द्वारा सीओ का मोबाइल छिनने का प्रयास किया जाने लगा. कई लोगों ने बीच बचाव भी किया. पूर्वी बारीनगर पंचायत सहित अन्य बाढ़ पीड़ीत भी मुख्य पार्षद के साथ सीओ कार्यालय में घंटों हंगामा करते रहे. सीओ ने मुख्य पार्षद द्वार अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. सीओ ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड तीन में हासिमपुर में जांच कर 50 बाढ़ पीड़ीत की सूचि तैयार की गई लेकिन पूर्व की सूचि में तीस के नाम पर जीआर दिया गया. जबकि मुख्य पार्षद के द्वार सभी को जीआर देने का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था. मुख्य पार्षद ने बताया कि बाढ़ पीड़ितो को आपदा के समय हर तरह की सुविधा देनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. अधिकारी मनमानी कर रहे है. सीओ ने बताया कि बाढ़ के समय बाधा उत्पन्न करने आदि का मामला थाना में दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचल अधिकारी द्वारा आवेदन पर कार्रवाई में जुटी पुलिस जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

