मनिहारी प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी पर चर्चा की गयी. प्रखंड प्रमुख अनीता देवी के अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बाढ़ के दौरान प्रभावित परिवारों की पंचायतवार सूची शीघ्र तैयार करने पर विशेष चर्चा की. बैठक में उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सीओ से पुरानी जीआर सूची में बदलाव करते हुए दस प्रतिशत लाभुकों का नाम जोड़ने का मांग किया. प्रमुख ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की मनिहारी अंचल में बाढ़ एक बड़ी समस्या है. पदाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने का अपील की. सीओ निहारिका ने कहा की जिला अनुश्रवण समिति के गाइड लाइन के अनुसार नये लाभुकों का नाम जोड़ने का कार्य होगा. बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, जिला पार्षद सुमति देवी, बीस सुत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बीपीआरओ सोनू कुमार, बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, बघार मुखिया पिंटू यादव, मुन्ना सिंह, पूर्व जिला पार्षद मुस्लिम, दक्षिणी कांटाकोश मुखिया शरीफुल उर्फ धोनी, मनोज ऋषि, पंसस मुन्ना रजक, संजय मंडल, मंजय साह आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

