कटिहार वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के लिए बेहतर शिक्षा व शिक्षा का विकास के लिए प्राथमिक, मध्य विद्यालय के वर्ग तीन से पांच के शिक्षकों के सेवा कालीन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान मूसापुर में सोमवार से शुरू हुआ. बाईट मूसापुर के प्राचार्य रवि आनंद ने सहायक शिक्षकों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा की सभी प्रतिभागी शिक्षक कदवा प्रखंड के विद्यालयों के हैं. शिक्षक, शिक्षिकाओं का आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार के शाम में सम्पन्न होगा. कहा, इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को ज्ञान और कौशल का विकास कराना है. शिक्षण विधि में सुधार करना और छात्रों को सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है. साथ ही शिक्षकों को नये और रचनात्मक शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना, प्रभावी ढंग से पढाने के लिए सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना है. सभी शिक्षकों को समय सारणी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित रहने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य रवि आनंद, उपप्राचार्य आशा सिंह, अपराजिता सिंहा, राकेश कुमार राम, सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा, कनीय अभियंता विमल किशोर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

