कटिहार कांड निष्पादन को लेकर जिला पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान लगातार जारी है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस ने शनिवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 94 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जबकि कांड में 18 आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अजमानतीय वारंट में 7 जमानतीय वारंट में 69 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. हत्या के मामले में पांच तथा हत्या के प्रयास में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 11 लोगों को गिरफ्तार कर 34 लीटर शराब बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

