– गांव में स्थिति तनावपूर्ण, बालक की स्थिति गंभीर फेाटो 9,10 कैप्शन- घटना की जांच करने पहुंची पुलिस, मौके पर मौजूद ग्रामीण प्रतिनिधि, समेली पोठिया थाना क्षेत्र के चांदपुर पश्चिम पंचायत के नगर वार्ड संख्या तीन में शनिवार की सुबह मजदूर बुलाने गये एक व्यक्ति और स्थानीय युवकों के बीच हुए विवाद में गोली चलाने से एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. टीकापट्टी निवासी राजा कुमार अपनी खेत में काम कराने के लिए मजदूर बुलाने मुसहरी वार्ड संख्या तीन गया था. गांव के चांदपुर निवासी सन्नी चौधरी, बॉबी चौधरी ने उसे रोक लिया. राजा कुमार ने मजदूर ले जाने की बात कहने पर दोनों युवकों ने इसका विरोध करते हुए मजदूर नहीं ले जाने की जिद ठान ली. कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों में से एक ने पिस्तौल निकाल लिया. राजा कुमार खुद को बचाने के लिए झुक गया लेकिन उसी समय पास में खड़ा 10 वर्षीय आशीष कुमार को गोली लग गई. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार गोली चलाने के बाद आरोपित न केवल मौके से फरार हो गया. बल्कि घायल बालक आशीष कुमार को भी अपने साथ जबरन ले गया. इपूरे इलाके में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सब इंस्पेक्टर रामशंकर कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में जुट गये. पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. घटना को लेकर घायल आशिष की माता रीता देवी ने पोठिया थान में आवेदन दिया है. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घायल बालक का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. खतरे से बाहर बताया जा रहा है. साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पोठिया पुलिस छापेमारी में जुटी है. जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है