19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फलका व भंगहा सेंट्रल बैंक शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन

फलका व भंगहा सेंट्रल बैंक शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन

फलका बैंक ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को फलका प्रखंड के भंगहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सेंट्रल बैंक शाखा भंगहा व फलका के द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रियतम कुमार गुप्ता ने की. मौके पर रिजीनल ऑफिस के निर्भय कुमार झा, फलका शाखा के प्रबंधक विवेक कुमार झा, मुखिया प्रीति पटेल, पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल, गौतम कुमार रजक, सरपंच अनिल मंडल मौजूद थे. सेंट्रल बैंक भंगहा के शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के कई वैसे खाताधारक हैं. जिनका बैंक खाता का ई-केवाईसी किसी कारण वश नहीं हुआ है और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही धरातल पर विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. वैसे लाभुक शिविर में पहुंच कर अपना बैंक खाते का ईकेवाईसी करवा कर योजनाओं का लाभ लें. साथ ही उन्होंने ने शिविर में पहुंचे ग्राहकों को जागरूक करते हुवे कहा कि वर्तमान समय में घर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बैंक से जुड़े हैं. हर व्यक्ति का अपना खाता है. आये दिन डिजिटल के इस दुनिया में फ्रॉड की सूचना मिल रही है. आधार कार्ड से अगर विभिन्न केंद्रों पर राशि निकालने पहुंचते हैं तो सावधानी रखें. अगर किसी को बैंक बता कर आपसे ओटीपी मांगता है तो समझ जाईये आप फ्रॉड कॉल किया है. किसी को कतिपय ओटीपी न बतायें. अन्यथा आपकी जमा राशि फ्रोडिंग हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel