फलका त्याग और बलिदान का त्यौहार बकरीद पूरे देश समेत फलका प्रखंड में शनिवार को मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर लीं गयी है. ईदगाहों मस्जिदों को रंग रोगन कर दिया गया है. प्रसाशन भी अपनी तैयारी मुकम्मल कर लीं है. अंचलधिकारी शोमी पोद्दार ने बताया की सभी ईदगाहो पर डंडाधिकारी तैनात रहेंगे. फलका प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा की नमाज का समय पर पढ़ी जायेगी. फलका ईदगाह 08:30 बजे, महेशपुर 08: 00 बजे, भरसिया ईदगाह 8:00 बजे, भरसिया इस्लामपुर 7:15 बजे, मोरसंडा ईदगाह 7:30 बजे, राजधानी ईदगाह 8:00 बजे, पोठिया ईदगाह 08:00 बजे, पिरमोकाम ईदगाह 7:30 बजे, फुलडोभी 8:00 बजे, मघेली ईदगाह 8:00 बजे, चातर ईदगाह 8:00 बजे सुबह नमाज अदा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

