प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बस्तौल में मुखिया मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दास को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. सरपंच रामाशीष राय, वर्तमान प्रधानाध्यापक पुनम कुमारी, शिक्षक दिनेश दूबे, मधुकर मंडल, मोती सिंह, गजेन्द्र साह, परमानंद मिश्रा, शिक्षिका संजू कुमारी, मानसी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने बुके देकर कहा गया कि पूर्व प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दास का सेवानिवृत्ति होने पर शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं को अपूर्ण क्षति हुई है. इनकी लम्बी उम्र और समस्त परिवार का सूख समृद्धि का कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

