32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में फागुनोत्सव मनाया गया

नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में फागुनोत्सव मनाया गया

मनिहारी. नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी द्वारा विद्यालय परिसर में फगुनोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय, न्यासी डॉ० ओम प्रकाश पाण्डेय तथा उपप्राचार्य जय नारायण राय ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर रामेश्वर पाण्डे ने बच्चों को रंग और उल्लास के पर्व होली के पौराणिक संस्कृतिक तथा सामाजिकं महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि होली संदेश देती है कि हमेश बुराई पर अच्छाई, अनाचार पर सदाचार की जीत होती है. शिक्षिका श्वेता कुमारी के के संयोजन में छात्रा अवनी राय ,आद्या गुप्ता ,तृषा चौधरी ,वीरा रानी ,आकृति कुमारी के होली आई ,होली आई, अविका कुमारी नके रंग बरसे भीगे चुनर वाली, तनिष्का चौधरी ,दीपाली कुमारी पंकज,शेफली कुमारी पंकज,कशिश कुमारी के होली मिक्स सोंग, स्नेहा कुमारी ,अनन्या कुमारी,तिस्ता राय, अर्पिता कुमारी, समायरा खान ,सोना कुमारी,जलज कुमारी,आयुषी कुमारी के बलम-पिचकारी इशिका कुमारी, ,साक्षी कुमारी,आस्था कुमारी,अविका कुमारी, स्वरागिनी कुमारी, प्रतिक्षा कुमारी के होली आई मिक्स गीत पर की गई प्रस्तुति को सराहा गया. मौके पर शिक्षिका रुमा गुहा, मधुमिता गुप्ता वैशाली कुमारी,प्रिया कुमारी, विजय कुमार राय, अजय कुमार राय, नवीन कुमार सिन्हा, पियुष कुमार, सबीना खातून,मुकेश कुमार यादव,आंचल कुमारी, आनम परवीन,बिरबल कुमार सिंह,राज कुमार यादव तथा विजय कुमार परिहार, मनीष कुमार यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें