बलिया बेलौन ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में कुलपति के आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि सत्र 2025-28 में व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीसीए में छात्र छात्राओं का नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. महाविद्यालय अपने स्तर से ऑफलाइन नामांकन ले सकते हैं. बीसीए में नामांकन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुआ है. ऑफलाइन नामांकन की सुविधा दिये जाने पर छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की छात्र सुविधा अनुसार नामांकन ले सकते हैं. पहले ऑनलाइन पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट में दर्ज करना पड़ता था. राज्यपाल सचिवालय पटना, बिहार सरकार शिक्षा विभाग पटना एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय वर्ष 2024 से बीएड कॉलेज निस्ता में बीसीए में नामांकन प्रारंभ हुआ है. उन्होंने बताया की 60 छात्रों का नामांकन होगा. इन्टरमीडिएट 2 उत्तीर्ण छात्र, छात्राएं नामांकन ले सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है