कटिहार शहर के बिनोदपुर स्थित नीलम मनीष क्लीनिक के सामने विमला नेत्रालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक चलेगा. विमला नेत्रालय के डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की निशुल्क जांच की जायेगी. साथ ही अपने आंखों को कैसे बेहतर रखें इसको लेकर निशुल्क परामर्श भी दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

