कटिहार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, नवंबर माह के दौरान चलने वाली चार जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन संख्या 05952/05951 न्यू तिनसुकिया- एसएमवीटी बेंगलुरु- न्यू तिनसुकिया और 05625/05626 कामाख्या- रोहतक- कामाख्या और ट्रेन संख्या 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार और ट्रेन संख्या 05734/05733 किशनगंज- अमृतसर- किशनगंज शामिल हैं. 06 नवंबर को ट्रेन संख्या 05952 न्यू तिनसुकिया- एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल की यात्रा में एक फेरे की वृद्धि की गई है. वापसी दिशा में10 नवंबर को ट्रेन संख्या 05951 एसएमवीटी बेंगलुरु- न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल की यात्रा में एक फेरे की वृद्धि की गई है. दूसरी ओर ट्रेन संख्या 05625 कामाख्या- रोहतक साप्ताहिक स्पेशल को 14 नवंबर से 28 नवंबर तक 03 फेरों के लिए बढ़ाया गया है. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05626 रोहतक- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल को 16 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन फेरों के लिए बढ़ाया गया है. ट्रेन संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल को 12 नवंबर से 26 नवंबर को तीन फेरों के लिए बढ़ाया गया है. वापसी में ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल को 14 नवंबर से 28 नवंबर तक तीन फेरों के लिए बढ़ाया गया है. ट्रेन संख्या 05734 किशनगंज-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल को 20 नवंबर से 27 नवंबर को दो फेरों के लिए बढ़ाया गया है. वापसी में ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-किशनगंज स्पेशल ट्रेन को 22 नवंबर से 29 नवंबर को 02 फेरों के लिए बढ़ाया गया है. इन ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार से इन रूटों की अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को लाभ होगा. इन ट्रेनों के ठहराव व समय-सारणी की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट व एनएफ रेलवे के मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले विवरणों की जांच कर लें. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

