प्रतिनिधि, आबादपुर बारसोई प्रखंड के लगूवा पंचायत के पूर्व मुखिया लक्खी कांत मोदक के निधन से क्षेत्र में लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हार्ड ब्लॉक हो जाने के चलते रविवार की सुबह उनका आकस्मिक देहांत हो गया. वे 60 वर्ष के थे. उनके निधन को लेकर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि स्व लखन मोदक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनके निधन से लगुवा पंचायत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. जदयू नेता रौशन अग्रवाल, भाजपा नेता मीहीर मुखर्जी, मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन, पंचायत के पूर्व मुखिया शमशाद आलम, पंसस काजी रेजा, पंचायत वासियों शमशुज्जुहां, दीपांकर मोदक, दिलीप मोदक, दहालू मोदक, रामेश्वर मोदक, काजी नियाज, अवधेश पाल ने मृत आत्मा को ईश्वर के चरणों में स्थान मिलने की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है