बलरामपुर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रहे. इसलिए मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से जारी है. प्रखंड में बूथ स्तर के अधिकारी, पर्यवेक्षक, चुनाव अधिकारी कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर संचालित कर रहे हैं. बावजूद प्रखंड क्षेत्र में कई बीएलओ ऐसे हैं जो विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में गणना प्रपत्र अभी तक पांच सौ से भी कम संग्रहण किये हैं. प्रखंड क्षेत्र के ऐसे 36 बीएलओ को बलरामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उक्त सभी बीएलओ का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. सोमवार तक नब्बे प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र संग्रहित करने का आदेश दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के कार्य के प्रति लापरवाह, उदासीन, व स्वेच्छाचारी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्य में लगे सभी अधिकारी हर हाल में निर्धारित समय से पूर्व मतदाता गणना प्रपत्र संग्रहित करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है