कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रों पर संचालित योजनाओं, बच्चों व गर्भवती/धात्री महिलाओं को मिल रही सुविधाओं, पोषण आहार वितरण, उपस्थिति पंजी तथा साफ-सफाई की गहन समीक्षा की गयी. सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में सीडीपीओ उषा किरण एवं महिला पर्यवेक्षिका राज श्री, शशि सिन्हा व अन्य महिला पर्यवेक्षिका ने केंद्रों का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की और सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुंचे. सीडीपीओ ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य आंगनवाड़ी सेवाओं में पारदर्शिता लाना और कमियों को दूर करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

