कटिहार उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक महिला सहित पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम ने बलरामपुर थाना क्षेत्र के उफरैल तथा लोहागाड़ा में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन बाइक से 33.760 लीटर विदेशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एनामुल तथा प्रह्लाद कुमार पूर्णिया निवासी एवं राकेश कुमार साह अररिया निवासी को कुल 33.760 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफतार किया है. दूसरी टीम ने शहर के जीआरपी चौक से रामदुलारी देवी को 2.160 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफतार किया है. ड्रोन छापेमारी टीम द्वारा कदवा थाना के नदीपूर से चुलाई शराब के साथ अभियुक्त मारटीना टूदु को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफतार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अलग-अलग उत्पाद टीम की ओर से की गई कार्रवाई में तकरीबन 40 लीटर शराब के साथ एक महिला सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

