32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद पुलिस ने पिकअप से 583 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

उत्पाद पुलिस ने पिकअप से 583 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

कटिहार उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक पिकअप भान से 583 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक सह निरीक्षक आर्यन राज के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार प्रातः प्राणपुर थाना के कुरसंडा मध्य विद्यालय के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल की ओर से आती एक पिक अप भान को उत्पाद विभाग की टीम ने रोका तथा गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से 583 लीटर विदेशी शराब उत्पाद पुलिस ने बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर लिया. इस संदर्भ में उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज ने बताया कि चालक सह तस्कर सुनील ठाकुर पिता सीता ठाकुर मोहल्ला तिनगछिया काली मंदिर के पास थाना नगर को बीयर 540.000 लीटर विदेशी शराब 43.200 लीटर ,कुल 583.200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से लाई जा रही थी. पकड़े गये अभियुक्त से पूछ ताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि आज से दो दिन पूर्व भी बरारी थाना के बलुआ नहर टोला ( नहर किनारे) 2.30 बजे रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध टीम द्वारा करीब 267.000 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया था. समाहर्ता के आदेश पर कटिहार मद्य निषेध टीम द्वारा आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार विशेष छापामारी अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel