20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव: पोस्टल बैलट के गिनती के बाद होगी ईवीएम के मतों की गिनती

विधानसभा चुनाव: पोस्टल बैलट के गिनती के बाद होगी ईवीएम के मतों की गिनती

– 9:00 बजे के आसपास आ सकेगा पहला रुझान, बलरामपुर विधानसभा की होगी अधिक राउंड में गिनती कटिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतगणना के बाद रुझान जानने को लेकर हर लोगों में उत्सुकता अभी से बनी हुई है. माना जा रहा है कि सवेरे 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा पहला रुझान 9:00 बजे के आसपास आ सकेगा. जानकारी के मुताबिक मतगणना शुरू होने के बाद सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद विधानसभा वार बनाए गए मतगणना हॉल के 14-14 टेबल पर ईवीएम के मतों की गिनती होगी. इस बार 20 से 28 राउंड की गिनती हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि मतगणना राउंड भी अधिक होगी. सबसे अधिक राउंड बलरामपुर विधानसभा की होगी. इस विधानसभा में कुल कुल 412 मतदान केंद्र है. जबकि सबसे कम राउंड कदवा विधानसभा की होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 338 मतदान केंद्र हैं. इसी तरह प्राणपुर में 379, मनिहारी में 380, बरारी में 341, कोढ़ा में 353 एवं कटिहार में 339 मतदान केंद्र है. मतदान केंद्र के आधार पर ही मतगणना की राउंड चलेगी. डीएम-एसपी सहित अधिकारियों की टीम ने लिया जायजा स्वच्छ व शांतिपूर्वक तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी टीम गुरुवार को भी सक्रिय रही. शहर के तीनगछिया स्थित मतगणना स्थल पर पूरा जिला प्रशासन शिफ्ट हो गया है. मतगणना स्थल पर दिनभर प्रशासनिक गतिविधियां चलती रही. मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अंतिम रूप से मतगणना के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी. चुनाव आयोग की ओर से तैनात किए गए चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना केंद्र पर मौजूद रह कर मतगणना कर्मियों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. मतगणना स्थल पर दिन भर प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों आवाजाही जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel