विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कटिहार 25 मई से पांच जून तक आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कटिहार प्लेटफार्म पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. सीनियर डीपीओ एपी श्रीवास्तव, एपीओ राजेश कुमार, पीके कर्ण, उप मुख्य कल्याण निरीक्षक उमाशंकर कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान डिविजनल कल्चरल संगठन की टीम व स्काउट गाइड की टीम ने पर्यावरण को लेकर नुक्कड़ नाटक किया. दूषित पर्यावरण से किस प्रकार की हानि होती है. नाटक से लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया. पर्यावरण को बेहतर व स्वच्छ रखने के लिए आसपास स्वच्छता आवश्यक है. पेड़ पौधे होनी चाहिए, प्लास्टिक का उपयोग नहीं होनी चाहिए. नाटय कलाकार ने कला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण से बचाव की जानकारी दी गयी. पर्यावरण के दुष्परिणाम को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया. सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही. इस मौके पर सुजीत कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, आशीष सरकार, आरएन शर्मा, संजय यादव, नय्यर, राहुल कुमार, हिबजुर रहमान मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है