कटिहार. नये अकादमिक सत्र 2025-26 में छह वर्ष तक सभी बच्चों को निकट के प्राथमिक या प्रारंभिक विद्यालय में नामांकित कराने को लेकर चलाये जा रहे नामांकन पखवारा व प्रवेशोत्सव की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस आशय से संबंधित आदेश मंगलवार को जारी किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे बच्चे जिन्होंने या तो छह वर्ष पूरा कर लिया है अथवा अगले छह महिनों में छह वर्ष पूरा कर लेंगे. ऐसे बच्चों को कक्षा एक में उनके घर के निकट के प्राथमिक या प्रारंभिक विद्यालय में नामांकन कराने के लिए एक से 15 अप्रैल के मध्य राज्य के सभी जिलों में नामांकन पखवारा चलाया गया. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी भी छह वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है. इसलिए छह वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए नामांकन अभियान व प्रवेशोत्सव की तिथि को दिनांक 15-04-2025 से 22-04-2025 तक विस्तारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है