10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करना है प्राथमिकता: प्राचार्य

महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करना है प्राथमिकता: प्राचार्य

– डीएस कॉलेज के बीएड विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नये प्रशिक्षुओं का कराया परिचयपाती कटिहार डीएस कॉलेज बीएड विभाग में सोमवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नये सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के साथ परिचयपाती किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो प्रशांत कुमार, बीएड विभाग के एचओडी डॉ अजिजुल इस्लाम, मदन झा, डीएस कॉलेज के सेवानिवृत प्रभारी प्रधान सहायक प्रदीप कुमार व पुस्तकाध्यक्ष डीएस कॉलेज शंभू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की. बीएड विभागाध्यक्ष डॉ अजिजुल इस्लाम ने कार्यक्रम को लेकर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य अच्छे प्रशिक्षित शिक्षकों को तैयार करना है. ताकि विकसित भारत के लक्ष्यों को यथाशीघ्र प्राप्त किया जाये. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो प्रशांत कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करना है. ताकि कॉलेज की गौरवशाली परम्परा को समृद्ध रखा जा सके. उन्होंने प्रशिक्षुओं को आह्वान करते हुए अनुशासन के साथ नियमित कक्षा में आने की अपील की. पठन- पाठन में किसी भी तरह के व्यवधान पर उन्होंने कहा कि शिक्षा शिक्षण कार्यक्रम के समस्त सदस्य, प्रशिक्षु, छात्र बेहिचक उनके पास आकर अपनी बातों को रख सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रो अनिल कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रशांत कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रो अनवर हुसैन, प्रो सउद आलम, मिथिलेश कुमार, स्वामीनंदन, प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, मृणाल चक्रवती, बिल्टू कुमार रवि, अम्मार अशरफ, डॉ प्रमोद प्रवीण, डॉ आशुतोष सिंह, पप्पू कुमार, मोहन राकेश, प्रकाशचन्द्र झा, उषा कुमारी, पिंकी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel