27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसनगंज में हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव

हसनगंज में हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव

हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के मनरेगा भवन में शनिवार को भारी हंगामे के बीच राजद के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संम्पन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह और सहायक निर्वाची पदाधिकारी बासु लाल मौजूद रहे. बैठक में निवर्तमान राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव व अर्जुन उरांव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. मौके पर क्रियाशील सदस्यों का हाथ उठवा कर चुनाव कराया गया. जिसमें निवर्तमान राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव के पक्ष में 6 क्रियाशील सदस्यों ने हाथ खड़ाकर अपना समर्थन किया. अर्जुन उरांव के पक्ष में 36 क्रियाशील सदस्यों ने अपना समर्थन किया. इस तरह से नए राजद प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अर्जुन उरांव को चुना गया. निर्वाची पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी बासु लाल ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. टोटल 42 क्रियाशील सदस्य उपस्थित हुए. जिसमें 36 क्रियाशील सदस्यों ने अर्जुन उरांव को अपना हाथ उठा कर समर्थन किया. साथ ही 6 क्रियाशील सदस्यों ने श्रीलाल उरांव के पक्ष में अपना समर्थन किया. ज्यादा बहुमत अर्जुन उरांव को मिलने की वजह से उपस्थित क्रियाशील सदस्यों के सर्वसम्मति से उन्हें प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. मौके पर नवनिर्वाचित राजद प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन उरांव ने कहा कि राजद प्रखंड अध्यक्ष पद हेतु मुझे चुना गया है. इसके लिए सभी क्रियाशील सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती को लेकर बेहतर कार्य करेंगे. डॉ राम प्रकाश महतो ने नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को बधाई दी. इस अवसर पर पूर्व मुखिया उस्मान गनी, सरपंच अनिल मंडल, मोजीब, अशोक यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष कलाम मियां, समाज सेवी अमरनाथ यादव, सलाउद्दीन, चांद खान, अशोक गुप्ता, संयज मंडल, रवि कुमार व अन्य क्रियाशील सदस्य आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel