कटिहार घने कुहासे के कारण शुक्रवार को रेल परिचालन प्रभावित रहा. कुहासा छाए रहने से राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा से अधिक विलंब रही. जबकि अवध- असम एक्सप्रेस तीन घंटा से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. कुहासा के कारण कटिहार स्टेशन एवं कटिहार रेल मंडल से परिचालित तकरीबन एक दर्जन ट्रेन विलंब रही है. राजधानी एक्सप्रेस 12423 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली 1.38 घंटा विलंब रही. ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति एक्सप्रेस 2 घंटा 43 मिनट, ट्रेन नंबर 14619 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 3 घंटा 6 मिनट, ट्रेन नंबर 15227 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 3.30 घंटा,14038 नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन 5.25 घंटा विलंब रही. 04078 नई दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 3.05 घंटा, ट्रेन नंबर अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 2.37 घंटा विलंब रही है. दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति नियंत्रित रखी गयी. जिस कारण ट्रेन विलंब रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

