20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

132 केवीए तार में फॉल्ट से छह घंटे शहर में कटी रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

132 केवीए तार में फॉल्ट से छह घंटे शहर में कटी रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

– कोढ़ा व बरारी प्रखंड के लोग भी बिजली के बिना रहे कटिहार कोलासी बाजार के पास गुरुवार की सुबह 132 केवी उच्च क्षमता बिजली तार में फॉल्ट आने के कारण लगभग छह घंटे तक पूरे शहर के साथ कोढा, बरारी की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही. सुबह 5:00 बजे ही तार में फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. लोगों को बिना बिजली के घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. तार में फॉल्ट आने के बाद बिजली विभाग के कर्मी स्थल पर पहुंचकर उन्हें दुरुस्त करने में जुट गये. फाल्ट को दूर करने और पुनः बिजली को सप्लाई करने में छह घंटे तक का समय लग गया. सुबह 5:00 से बिजली कटने के बाद सीधे सुबह के 11:00 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इस छह घंटे में शहर के लोगों का बिजली के कारण बुरा हाल हो गया. इतनी सुबह बिजली कटने के कारण लोग सबसे ज्यादा पानी के लिए तरस गये. शहर में सभी घरों में मोटर सप्लाई पानी की व्यवस्था है. ऐसे में सुबह बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सभी की टंकी खाली रही. नहाना तो दूर हाथ मुंह धोने के लिए भी पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुबह से बिजली नहीं रहने से लोगों के दिनचर्या पर भी इनका सीधा असर पड़ा. बच्चों के स्कूल के साथ घर में नाश्ता बनाने तक बिजली के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. लोगों ने विद्युत विभाग फोन करने के बावजूद भी उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नहीं किया गया. यहां तक की लोगों ने यह भी आरोप लगाया की फोन करने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी तक बिजली क्यों बाधित हुई है. इसकी और कब तक बहाल हो पायेगी इसकी सूचना नहीं दिया. बिनोदपुर निवासी कौशल कुमार, हरिमोहन मंडल, देवजीत सिंह, कमलदेव सिंह ने कहा कि सुबह 5:00 बजे ही बिजली कट गयी. लेकिन सुबह 7:00 बजे से ही विद्युत विभाग में फोन किया पर कोई सटीक जानकारी नहीं मिली. उपभोक्ता मनीष कुमार, संजय कुमार, कौशल कुमार ने कहा कि अभी सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में व्हाट्सएप के कई ग्रुप में बिजली विभाग के पदाधिकारी भी जुड़े हुए हैं. सुबह से बिजली कटने के बाद कई बार पूछने के बावजूद भी कोई भी पदाधिकारी किसी प्रकार का सूचना नहीं दिये. लोगों ने कहा कि यदि विद्युत विभाग की पदाधिकारी यह कंफर्म करते कि बिजली कब तक बहाल होगी इसको लेकर अपने दिनचर्या के कामों को मैनेज कर लेते. बरहाल सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह के 11:00 बजे तक बिजली बाधित रहने से लोगों को अच्छा खासा परेशान होना पड़ा. विभाग की ओर से फोन करने पर सूचना नहीं देने पर लोगों का विभाग के ऊपर आक्रोश बढ़ा रहा. कहते हैं सहायक अभियंता विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता शिल्पी कुमारी ने बताया कि कोलासी बाजार के पास 132 केवी उच्च क्षमता के तार में फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. जिसे दुरूस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel