कटिहार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के निवर्तमान चेयरमैन अनिल चमरिया ने स्वास्थ्य कारणों से चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया. जिसे प्रबंध समिति के सदस्यों ने स्वीकार करते हुए उपाध्यक्ष डॉक्टर रंजना झा को सर्वसम्मति से चेयरमैन मनोनीत किया. उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल ने कहा कल इस मौके पर 14 वर्षों के उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री चमरिया को शॉल देकर सम्मानित किया. नवमनोनीत चेयरमैन डॉक्टर रंजना झा को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया. कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से होने के कारण डॉक्टर रंजना झा से बहुत उम्मीद है और विश्वास है कि उनके नेतृत्व मे रेडक्रॉस एक नये आयाम को छुएगा. उन्होंने कहा कि पंकजेश चौधरी उर्फ़ मुकेश चौधरी को वाईस पेट्रोन के रूप मे संस्था मे जोड़ा गया है. डॉक्टर रंजना झा ने कहा कि सभी का सहयोग लेते हुए वे संस्था के द्वारा सेवा कार्य मे कोई कसर नही छोड़ेगी एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ आपदा राहत कार्य उनकी प्राथमिकता होगी. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को रेडक्रॉस भवन मे एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 20 अप्रैल को डॉक्टर लीलाधर महेश्वरी के द्वारा निःशुल्क दंत शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. रेडक्रॉस भवन मे सप्ताहिक पोलिक्लिनिक शुरु करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति सदस्य देवराज शर्मा, बिमल सिंह बेंगानी, नरेश साह, आलोक सिंहा, बबन झा, जगदीश आदि, प्रो श्याम नारायण पोद्दार आदि ने नये चेयरमैन को शुभकामनाये दी और सभी मिलकर कार्य करने का भरोसा भी दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है