28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघरी पंचायत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीएम ने किया पौधरोपण

द्यालय के परिसर की साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

कोढ़ा . कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी पंचायत में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा शामिल हुए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघरी के छात्रों ने जिला पदाधिकारी का स्वागत गान गाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन में जिला पदाधिकारी ने छात्राओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. उन्होंने आम, अशोक और विभिन्न फलदार पौधरोपण किया. जो पंचायत के पर्यावरण सुधार में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल ने जिला पदाधिकारी को पंचायत के विकास में आने वाली समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने पंचायत के समग्र सुधार के लिए कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किये. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने छात्राओं से विद्यालय में पठन-पाठन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में डीपीओ, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी रमणिकान्त सूरज, बीडीओ राजकुमार पंडित, सओ अंजू कुमारी, पंचायत सचिव राकेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार सभी वार्ड सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. डीएम ने विद्यालय का साफ-सफाई व शौचालय का लिया जायजा पौधरोपण कार्यक्रम के बाद जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरी तथा मध्य विद्यालय दिघरी के बच्चों से बातचीत की. विद्यालयों के बाउंड्रीवाल, शौचालय की व्यवस्था, विद्यालय के परिसर की साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. विद्यालय के प्राचार्य को संबंधित सुविधाओं को अच्छी तरह से क्रियान्वन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बच्चों के प्रोत्साहन के लिए बातचीत के माध्यम से उत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें