10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से डायवर्सन बहा, जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हो रहे लोग

बारिश से डायवर्सन बहा, जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हो रहे लोग

कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड को फलका प्रखंड से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण दनारपुल आज भी अधूरा पड़ा है. जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. बरसात के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिससे निर्माणाधीन पुल पर काम ठप हो गया है. नदी पर अस्थायी रूप से बनाया गया डायवर्सन पूरी तरह बह गया है. इस पुल निर्माण का शिलान्यास पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने किया था. शिलापट्ट के अनुसार पुल निर्माण कार्य 6 दिसंबर 2023 को शुरू हुआ था. इसे 5 दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना था. निर्माण का जिम्मा मेसर्स गोल्डन कंपनी को सौंपा गया है. लेकिन अब तक कार्य की गति काफी धीमी बनी हुई है. डायवर्सन बह जाने के कारण ग्रामीणों को अब 10 से 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर गेड़ाबाड़ी बाजार आना पड़ रहा है. सबसे अधिक दिक्कत स्कूली छात्रों, मरीजों और बुजुर्गों को हो रही है. क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. बीते साल भी गयी थी जानें, फिर भी नहीं चेता प्रशासन स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर दो से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. उस समय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि बरसात के बाद पुल निर्माण कार्य में तेजी लायी जायेगी. पर एक साल बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और नेताओं ने केवल वादे किये. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. आज भी पुल अधूरा है. डायवर्सन बह चुका है. हर दिन जोखिम उठाकर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद सिर्फ काम जल्द शुरू होगा. जैसे जवाब मिलते हैं. गांव वालों ने प्रशासन से आपातकालीन वैकल्पिक रास्ते की मांग की है. ताकि बरसात के दिनों में लोगों को राहत मिल सके. स्थानीय लोगों ने कहा शीध्र हो वैकल्पिक व्यवस्था किसान राजू कुमार ने कहा कि बाजार जाने के लिए 10 किलोमीटर घूमना पड़ता है. फसल बेचने में भी देरी हो रही है. छात्र शाहनवाज ने कहा कि डायवर्सन टूट गया है. अब ट्यूशन और स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है. गृहणी सीता देवी ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है. हर साल यही परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel