कटिहार. बरारी प्रखंड के मोहनाचंदपुर गांव में हुए अग्निकांड के पीड़ितों को त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन डॉ रंजना झा के नेतृत्व में राहत सामग्री बांटी गयी. राहत वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस का उद्देश्य ही आपदा की घड़ी में साथ खड़े रहना एवं बचाव करना है. क्षेत्र में विगत दिनों हुई अगलगी से प्रभावित लोगों के बीच संस्था ने राहत सामग्री का वितरण किया है. सचिव संतोष गुप्ता ने खाना बनाते समय विशेष सावधानी बरतने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री में बड़ा तिरपाल, 36 बर्तनों का सेट, साड़ी, मच्छरदानी का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करना परमार्थ का कार्य होता है. रेड क्रॉस हमेशा से परमार्थ का कार्य करती आयी है. मौके पर उपस्थित पीड़ित परिवारों में शंभू नाथ पांडेय, कुंज बिहारी पांडेय ने बताया आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी और सारा समान जलकर राख हो गया. पूर्व चेयरमैन अनिल चमरिया ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आग लगने के सबसे बड़े कारणों में रसोई घर में लापरवाही, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट, खुली आग वाली चीजें जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती या सिगरेट और ज्वलनशील पदार्थों का सही ढंग से उपयोग न होना है. मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, प्रबंध समिति सदस्य अमित जायसवाल विक्की ने लोगों को ज्वलनशील सामान को घरों से दूर खुले जगह में रखने की सलाह दी. खाना बनाने वाली जगहों पर पानी से भरी बाल्टी रखने की सलाह दी. उन्होंने शॉर्ट सर्किट से बचने हेतु बिजली के तार को दुरुस्त रखने की अपील की. इस मौके पर बरारी से समाजसेवी मुकेश चौधरी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

