कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में 11 मई को अरुण महतो की बेटी की शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते समय विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही लालू महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. फिलहाल लालू महतो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. बताया जाता है कि समारोह के दौरान दबंग लोगों ने मिलकर लालू महतो को बुरी तरह पीटा. घटना के दौरान उसे बचाने पहुंचे उसकी मां पूर्णि देवी और भाई निरंजन महतो को भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल लालू महतो को पहले पूर्णिया अस्पताल ले जाया गया. जहां से स्थिति बिगड़ने पर मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. लालू महतो की बहन संगीता देवी ने बताया कि उसका भाई निर्दोष था. डीजे पर केवल नाच रहा था. लेकिन कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

