आशा दिवस पर साप्ताहिक बैठक कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में गुरुवार को आशा दिवस पर साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयी. कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित आर्य ने की.बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए टीकाकरण अभियान, ड्यूलिस्ट अद्यतन और आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर जोर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण में आ रही कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए और लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने की बात कही. आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया. स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश सिंह, वेक्टर जनित रोग पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह, प्रखंड मूल्यांकन सहायक आशीष झा,बीएमसी शमयारा प्रवीन, बीसीएम सचिन कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

