– वर्षों बीत जाने के बाद भी सातवां पे कमिशन एरियर का नहीं हो पाया भुगतान – विश्वविद्यालय से लेकर सरकार तक कराया गया अवगत – कर्मियों की शिकायत, प्राचार्य के द्वारा नहीं भेजा जा रहा डिमांड – विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति को कराया पीटीआई में अवगत कटिहार केबी झा कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ हमेशा से भेदभाव होते आया है. ऐसा इसलिए कि सातवां पे कमिशन एरियर का सभी महाविद्यालयों में शिक्षक व कर्मचारियों का भुगतान हो गया है. यहां तक कि केबी झा कॉलेज के शिक्षकों के बीच भी ऐरियर का भुगतान हो गया. लेकिन अब तक इस कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का एरियर के रूप में करीब पचास लाख रूपये अब तक भुगतान नहीं हुआ है. जबकि विवि में इन सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का ऐरियर आया हुआ है. मंगलवार को परीक्षा निरीक्षण के दौरान पहुंचे पीयू कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा ने अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों का सातवां पे कमिशन एरियर का भुगतान कई वर्ष पूर्व करा दिया गया है. लेकिन कॉलेज के करीब तीस शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का करीब पचास लाख रूपया ऐरियर का भुगतान नहीं हो पाया है. इसको लेकर पूर्व में भी पीयू प्रशासन व सरकार तक को अवगत कराया जा चुका है. इस बावत कॉलेज प्रशासन के विरूद्ध शिकायत करते हुए बताया कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को करीब तीन साल से अधिक होने को है. लेकिन अब तक डिमांड भेजने के नाम पर केवल आश्वासन ही दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सातवां पे कमिशन के इंतजार में कई शिक्षकेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत हो गये हैं. करीब एक माह बाद उनका भी रिटायर्डमेंट का समय है. प्रति शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को करीब दो से तीन लाख रूपये ऐरियर मिलना है. हर वर्ष बजट में बनकर जाता है ऐरियर केबी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा का कहना है कि ग्यारह माह का ऐरियर पूर्व में दिया गया था. सातवां वेतन एक अप्रैल 2017 से लागू हुआ था. सभी कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारियों का उक्त पे कमिशन का ऐरियर जांच कर भुगतान कर दिया गया. लेकिन दो कॉलेजों में केबी झा कॉलेज एवं माधवनगर कॉलेज के कर्मचारियों का अब तक ऐरियर का भुगतान नहीं किया गया है. उनकी माने तो एक अप्रैल 2017 से 2019 तक ऐरियर शेष रह गया है. पूर्व में जहां तीस कर्मचारी थे. अब सेवानिवृति हो जाने के बाद तीन से चार थर्ड वर्ग में रह गये हैं. इसमें जुलाई में वे व नवम्बर में लेखापाल की सेवानिवृति का समय है. कर्मचारियों का बकाया ऐरियर की राशि जांच का विषय सभी महाविद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों का सातवां पे कमिशन का ऐरियर भुगतान हो गया. यहां तक कि केबी झा कॉलेज के शिक्षकों का भी उक्त पे कमिशन का ऐरियर भुगतान हो गया. केवल कर्मचारियों का अब तक ऐरियर का भुगतान नहीं होना जांच का विषय है. शीघ्र ही इस विषय पर विचार किया जायेगा. साथ ही कॉलेज प्राचार्य को डिमांड भेजने की बात कही जायेगी. प्रो विवेकानंद सिंह, कुलपति, पीयू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

