10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार से सहरसा के लिए चले सीधी ट्रेन: अशोक

कटिहार से सहरसा के लिए चले सीधी ट्रेन: अशोक

– विधान पार्षद सह चैंबर अध्यक्ष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र कटिहार विधान पार्षद सह नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर कटिहार से सहरसा के लिए सीधी ट्रेन परिचालन की मांग की है. चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने पत्र की जानकारी देते हुए कहा एनएफ रेलवे का कटिहार रेल मंडल आर्थिक और वाणिज्य रूप से काफी समृद्ध है. कटिहार में कपड़ों का थोक व्यापार के साथ अन्य कारोबार भी ना केवल उत्तर भारत में बल्कि संपूर्ण देश में अपनी अलग पहचान रखता है. पूर्व में बिहार के मुजफ्फरपुर को कपड़ा मंडी के रूप में जाना था. वर्तमान समय में कटिहार का कपड़ा मंडी मुजफ्फरपुर के ना केवल समकक्ष है. बल्कि कपड़ा के थोक कारोबार में कटिहार अव्वल है. कटिहार से पूरे सीमांचल और मिथिलांचल का व्यापारिक रिश्ता काफी गहरा है. कपड़ा के थोक व्यवसाय से जुड़े करोड़ों रूपये का कारोबार इस क्षेत्र से होता है. कपड़ा सहित अन्य सामानों के थोक व्यवसाय होने के बावजूद कटिहार से सहरसा से सीधा रेल संपर्क नहीं रहने से कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कारोबारी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अपना कारोबार कर रहे हैं. रेलवे को भी लाखों रुपये राजस्व का घाटा हो रहा है. कटिहार के व्यवसायियों का यह दुर्भाग्य है कि कटिहार-सहरसा के बीच जब छोटी लाइन थी तो करीब छह जोड़ी पैसेंजर और दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें सहरसा के लिए कटिहार से चला करती थी. सहरसा-कटिहार रेल लाइन के बड़ी लाइन में परिवर्तित होते ही कटिहार के लोग सहरसा के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा से वंचित हो गये. वर्तमान में ट्रेन सं- 155563/155564, 155571/155572 एवं 155583/155584 का परिचालन सहरसा-पूर्णिया के बीच हो रहा है. इन तीनों ट्रेनों का परिचालन कटिहार जंक्शन तक करने से कटिहार के यात्रियों को सहरसा-कटिहार आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को वाया कटिहार होते हुए तेजनारायणपूर से चलायी जा रही है. समय-सारिणी ठीक नहीं रहने से खासकर व्यवसायी वर्ग इसका समुचित लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रात ग्यारह बजे की बजाय शाम 04.00 बजे चलाया जाना चाहिए. कपड़ा कारोबारियों सहित व्यवसायियों की जरूरत और रेलवे के राजस्व में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए कटिहार से सहरसा के लिए सीधी ट्रेनों का परिचालन कराने को लेकर कारगर कदम उठाने की मांग की गयी है. मांग को क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के शिव प्रकाश गाड़ोदिया, केमिस्ट्री एवं ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी तंबाखुवाला, अनिल चमरिया, विमल सिंह बेगानी, अरुण परशुरामपुरिया, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नौशाद, चैंबर उपाध्यक्ष गणेश चौरसिया, सचिव गणेश डोकानिया, सदस्य डॉ अनवर आलम, नवीन मेघानी, जगदीश साह, अधिवक्ता इंद्रजीत सिंह, नरेश शर्मा, अजय साह, दिग्विजय सिंह सहित कटिहार के सैकड़ों व्यवसाईयों और समाजसेवियों ने समर्थन एवं व्यापार हित में चैंबर द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel