– परीक्षा संचालन को लेकर बैठक में दिये गये निर्देश कटिहार विकास भवन सभागार में शुक्रवार को डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्र प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दल दंडाधिकारी, सुपर जोनल सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक व पर्यवेक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में डीएम ने सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के दौरान पूरी तत्परता एवं निष्ठा तैनात रहते हुए कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार रहित संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. बैठक में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी सदर कटिहार ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा महिला पुलिस की उपस्थिति में तथा पुरुष अभियार्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिसकिंग की जाय. ताकि परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार की संभावना न रहे. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने 200 मीटर के दायरे के अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू करने का आदेश दिया. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि हर केंद्र पर मेडिकल टीम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है