– कलश विसर्जन के साथ हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम का हुआ समापन बारसोई क्षेत्र में हरिनाम संकीर्तन का लगातार आयोजन अलग-अलग गांव में हो रहा है. इसी क्रम में 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. श्रद्धालु सुरेश चौधरी ने बताया कि हमारे यहां आजादी के बाद से ही हरि नाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में यह बताया गया है कि कलयुग में भगवान का नाम ही नैया पार लगा सकता है. इसलिए हम सभी अनवरत भगवान का नाम लेकर कीर्तन करते हैं. जिसमें विभिन्न जगहों के कलाकार अपने कला के माध्यम से भगवान का नाम लेकर श्रद्धालुओं को भगवान के नाम के प्रति श्रद्धा जागते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रद्धालु राजकुमार, नवीन चंद्र दास, मदन चौधरी, दीपक चौधरी, दयाराम चौधरी, जोशना देवी, किशोरी दासी, जीतू दास, शांति देवी, कल्पना देवी, दिनेश चौधरी, कमला देवी सहित समस्त ग्राम वासियों ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

