19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद लोगों की परेशानी नहीं हुई कम

बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद लोगों की परेशानी नहीं हुई कम

– सड़क पर पानी रहने के कारण कई पंचायतों के लोग अब भी नाव से ही कर रहे आवागमन अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ का पानी घटने लगा है. अभी भी कई सड़कों पर जल जमाव है. प्रखंड मुख्यालय से दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत के हरदेव टोला, मेघु टोला, गोलाघाट, तिलोकी डारा आदि गांवों तक जाने वाली सड़क पर जल जमाव है. उक्त स्थान पर करीब दो से ढाई फीट पानी जमा हुआ है. उस होकर लोगों को आवागमन करने में अभी भी परेशानी हो रही है. उधर पार दियारा पंचायत के झब्बू टोला, युसूफ टोला, भादू टोला, कीर्ति टोला इत्यादि गांव तक जाने के लिए अभी भी लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पार दियारा पंचायत के अधिकांश गांव तक पहुंचने वाली सड़कों पर बाढ़ का पानी फैला हुआ है. उक्त गांव के लोग अभी भी नाव से ही आवागमन करते हैं. रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने व अन्य कार्यों से प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए गांव से उन्हें नाव पर सवार होकर नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड संख्या 9 छोटा रघुनाथपुर गांव के समीप आना पड़ता है. वहां से उन्हें अन्य सवारियों के माध्यम से विभिन्न स्थानों तक जाते हैं. प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. जिस वजह से लोगों की परेशानी बहुत ज्यादा काम नहीं हुई है. अभी भी लोग बाढ़ का दंश खेल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel