बरारी प्रखंड क्षेत्र के गंगा पार दियारा में तरबूज व खरबूज की व्यापक रूप में खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर रहे हैं. किसान संतोष यादव बताते है कि खेती तो जमकर की गयी है. गंगा पार से तरबूज को तोड़कर नाव पर लादकर काढ़ागोला घाट गंगा किनारे उतार कर उसे जालीदार बोरी में पैकिंग करते है. घाट पर व्यापारी पहुंचते है तो ट्रैलर में लादकर गंगा किनारे से घाट के ऊपर गंगा दार्जलिंग सड़क के निकट व्यापारी को बेचकर खड़ी ट्रक या पीकअप में लोडिंग किया जाता है. यदि घाट पर व्यापारी से कीमत नहीं पटा तो नजदीक के हाट बाजार में उतारकर किसान के परिजन बैठकर बेचते हैं. किसानों की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ जाती है. तरबूज की व्यापक खेती हुई है. शादी व्याह आदि समारोह में घाट से हीं खरीदकर कर लोग ले जा रहे है. इससे किसानों को इस वर्ष अच्छी खासी आमदनी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है