कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर कटिहार नगर की बाढ़ से सुरक्षा हेतु तटबंध पर अवस्थित जर्जर पथ के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कराने की बात कही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया की कारी कोसी नदी से कटिहार शहर की सुरक्षा हेतु 5.5 किलोमीटर लंबी कटिहार शहर सुरक्षा तटबंध का निर्माण कराया है. इस तटबंध पर अवस्थित पथ जर्जर हो चुकी है. सुगम आवागमन नहीं हो पा रहा है. इस तटबंध से नगर के कई मुहल्ले आवागमन की दृष्टि से जुड़े हुए हैं. लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. पूर्व में इस पथ का सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण किया था. तटबंधीय पथ के जर्जर होने से बाढ़ के समय विभागीय गस्ती में भी कठिनाई होती है. विभागीय मंत्री से कटिहार नगर सुरक्षा तटबंध पर अवस्थित जर्जर पथ का शुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

