– केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर संगीता देवी ने रखा प्रस्ताव बारसोई बलरामपुर विधानसभा का मुख्य रेलवे स्टेशन बारसोई जंक्शन पर पटना जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन एवं नई दिल्ली जाने के लिए राजधानी ट्रेन को बारसोई जंक्शन में दो मिनट स्टॉपेज देने की मांग लोजपा जिलाध्यक्ष संगीता देवी ने नई दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के समक्ष रखा. प्रस्ताव देते हुए कहा कि बारसोई जंक्शन पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली मुख्य रेलवे जंक्शन है. यहां बारसोई अनुमंडल सहित पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के रायगंज, कालियागंज, समसी, हरिशचंद्रपुर, टुनीडिग्घी, करनडिग्घी आदि के यात्री ट्रेन पकड़ने यहां आते हैं. ऐसे में यात्री पटना एवं दिल्ली जाने के लिए राजधानी एवं वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन पकड़ने से वह वंचित रह जाते हैं. अगर बारसोई जंक्शन में उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिए भी कर दिया जाता है तो यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. उन्होंने बारसोई की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस विषय में रेल मंत्री से बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है