23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनिहारी गंगा घाट पर स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मनिहारी गंगा घाट पर स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मनिहारी मनिहारी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बुधवार को उमड़ी. मनिहारी गंगा घाट पर मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. बुधवार देर शाम तक श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान करते रहे. गंगा घाट पर बेरिकेडिंग किया गया था. उसमें महाजाल लगाया गया था. मनिहारी गंगा घाट पर श्रद्धालु पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, सिलीगुढ़ी सहित पडोसी देश नेपाल और भूटान से श्रद्धालु पहुंचे थे. मनिहारी गंगा घाट पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मनिहारी का माहौल भक्ति मय हो गया था. गंगा घाट पर मेला सा दृश्य था. ट्रेन व हजारों निजी वाहन से श्रद्धालु मनिहारी पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा अर्चना की. केला के थंब पर दीप जलाकर गंगा नदी में प्रवाहित किये. गंगा तट पर घंटों पूजा अर्चना किया. गंगा जल अर्पित किये. मनिहारी गंगा तट से गंगा जल अपने साथ श्रद्धालु ले गये. गंगा नदी की पवित्र मिट्टी भी पूजा अर्चना के लिए ले गये. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने गंगा घाट का जायजा लिया. गंगा घाट पर प्रशासनिक शिविर बनाया गया था. प्रशासनिक शिविर से गंगा नदी में कम पानी में स्नान करने की अपील की जा रही थी. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन मनिहारी के लिए चलायी गयी. सुबह पांच बजे से पहले यह स्पेशल ट्रेन मनिहारी पहुंची थी. हजारो श्रद्धालु ट्रेन से मनिहारी आये. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, आरपीएफ प्रभारी एएन सहनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel