– नहाय खाय तक रहेगी गंगा घाट पर स्नान के लिए भीड़ बरारी प्रखंड के काढागोला गंगा घाट पर लोकआस्था का महापर्व छठ स्नान को लेकर वाहनों से भारी संख्या में श्रद्धालु गुरुवार को स्नान करने पहुंचे. काढागोला गंगा स्नान घाट पर बांस बल्ला की बेरिकेडिंग कर बेहतर बनाया गया है. सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सुमेश कुमार दलबल काढागोला गंगा स्नान को आ रहे श्रद्धालु की सुविधा का ध्यान रखते हुए गंगा दार्जलिंग सड़क से अस्थायी रूप से रखी गयी सारी सामग्री, वाहन आदि को हटाने व सड़क मार्ग को सुलभ करने का कार्य किया. सीओ व एसएचओ ने बताया कि गंगा स्नान भीड़ को देखते हुए उचला शंकर बांध भण्डारतल मोड़ पर गंगा दार्जलिंग सड़क पर बेरिकेडिंग लगा पदाधिकारी को बल के साथ तैनात किया है. उचला सदर टोला की सड़क किनारे गुरुद्वारा की खाली जमीन पर बाइक गाड़ी पर्किंग की व्यवस्था की गई है. गंगा घाट आने के लिए सीधी तौर पर गाड़ी से जा सकते है. जहां बीएसएफ बेरियर के पास गाड़ी सोती बांध की ओर गाड़ी पार्क कर गंगा स्नान कर सकते है. गंगा स्नान घाट काफी सुलभ व व्यवस्थित है. सतर्कता गयी दुघर्टना हुई याद रखना है. सर्तक रहना है. गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम लगातार बनी हुई है. गंगा स्नान को लेकर दक्षिण भण्डारतल के मुखिया इब्राहिम, घाट लेसी संजय यादव, राजस्व कर्मचारी मिथुन कुमार सहित गंगा समग्र टीम भी सक्रिय है. अमन कुमार, जीतन यादव, पप्पू सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

