कटिहार. पति की लंबी आयु को लेकर सोमवार को सुहागिन वट सावित्री का पूजा करेगी. पूजा को लेकर रविवार को बाजार में भारी भीड़ रही. चारों तरफ बाजार में पूजा सामग्री के लिए खरीदारी करती महिलाएं नजर आ रही थी. शहर का बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक और न्यू मार्केट में खरीदारी को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. पति की लंबी आयु को लेकर वट सावित्री पूजा को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया. उत्साह इतना रहा कि देर शाम तक बाजार में खरीदारी करती रही. मान्यता है कि वट सावित्री पूजा करने से पति दीर्घायु होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन सावित्री ने अपने दृढ़ संकल्प और श्रद्धा से यमराज द्वारा अपने मृत पति सत्यवान के प्राण वापस ले आयी थी. तब से अपने पति की लंबी आयु को लेकर महिलाएं इसी संकल्प के साथ वट सावित्री पूजन करती आ रही है. बरगद के पेड़ के नीचे पूजा कर व्रत कथा जरूर सुनती है. मान्यता है कि बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करने से और कथा सुनने से पूजन लाभदायक होता है. इस पूजा में बाजार में बांस के बने पंखा, डलिया की भारी डिमांड रही. हालांकि, इस वर्ष बाजार में बांस के बने पंखा को लेकर ज्यादा मारामारी नहीं रही. 25 से 30 रुपये तक बांस के पंखे बाजार में आसानी से मिल रहे थे. फल की कीमत में थोड़ी बहुत रही उछाल त्योहार के समय में फल व पूजा सामग्री के सामानों में वृद्धि जरूर होती है. इस वट सावित्री पूजन में भी फलों के दामों में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली. आम 50 से 60 रुपये किलो, लीची 200 से 250 रुपये सैकड़ा, अमरूद 120 रुपये किलो, सेब 160 रुपये किलो, केला 50 से 60 रुपये दर्जन, नारियल 30 से 40 रुपये पीस, अंगूर 250 रुपये किलो, नारंगी 170 रुपये किलो और सबसे अहम बांस के बने पंखे 25 से 30 रुपये पीस बाजार में बिके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है