कोढ़ा पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार बुधवार को कोढ़ा प्रखंड के सभागार पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने मतदाता दस्तावेजों की गुणवत्ता जांच की और कई आवश्यक निर्देश दिये. कमिश्नर राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के फोटो या दस्तावेजों में त्रुटियां हैं. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र सुधार किया जाय. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिन व्यक्तियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दावा किया है. उनके साथ स्पोर्टिंग डॉक्युमेंट्स की अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाय. उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि एससी, एसटी व महादलित वर्ग के कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जायें. यह कार्य पारदर्शिता और पूर्ण सतर्कता के साथ किया जाय. कोढ़ा विधानसभा के प्रारूप प्रकाशन के लिए एक और विजिट शेष है. अब तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से मतदाता सूची के संबंध में कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत एक बीएलए अधिकतम 10 आपत्तियां दर्ज कर सकता है. लेकिन कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक कोई आपत्ति सामने नहीं आई है. इस अवसर पर अपार समाहर्ता सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी बिनोद कुमार ने भी विस्तार से जानकारी दी. बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. समीक्षा बैठक में फलका और कोढ़ा प्रखंड के सीईओ, बीडीओ, तथा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

