21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त भारत बनाने में हर तबका का सहयोग जरूरी: जिला जज

नशामुक्त भारत बनाने में हर तबका का सहयोग जरूरी: जिला जज

– ड्रग्स की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन कटिहार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एडीआर भवन में एक दिवसीय संवेदनशील जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने की. कार्यक्रम में शामिल लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया. सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायमंडल के कर्मी के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी इस नशा मुक्त को लेकर शपथ ग्रहण किया. प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश ने बताया कि नशा मुक्ति को लेकर हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. नशा से परिवार, समाज और आने वाली युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है. समाज से नशा को मुक्त कराना हम सभी का लक्ष्य है. सरकार नशा उन्मूलन को लेकर काफी गंभीर है. समाज में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के नशा एवं उससे होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. आयोजन एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमलेश सिंह दिऊ एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने किया. समाज कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में कटिहार जिला अंतर्गत इस कार्याक्रम का आयोजन का मुख्य लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर विभिन्न विद्यालयों एवं प्रखंड, पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों की जागरूक करना है. लोगों को यह जानकारी देना है कि ड्रग्स किस तरह स्वास्थ्य, परिवार, समाज एवं देश को प्रभावित करता है. उसे रोकने के लिए सभी स्तरों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel